अगर आपने Google Adsense में ID वेरिफिकेशन कम्पलीट कर लिया है तो अब आपको एड्रेस वेरिफिकेशन करना होगा।

अगर आप एड्रेस वेरीफिकेशन नहीं करेंगे तो जो पैसा आप कमाएंगे वह आपकी बैंक में ही नहीं आएगा।
अब एड्रेस वेरीफिकेशन का सही तरीका क्या है और Adsense में एड्रेस वेरीफिकेशन करते समय कौन सी सावधानियां आपको बरतनी चाहिए ताकि आपके ऐडसेंस में कोई प्रॉब्लम ना हो और आपकी जो पेमेंट है वह सही टाइम पर आपके बैंक अकाउंट में आ जाए।
एड्रेस वेरीफिकेशन का तरीका होता है कि आपके घर के एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक एनवेलप भेजा जाता है वह एनवेलप कैसा होता है आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

इस एनवेलप पर गूगल ऐडसेंस लिखा होता है और यह पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके घर पर पहुंचाया जाता है। और यह एनवेलप आपका एड्रेस पर तभी गूगल ऐडसेंस द्वारा भेजा जाता है जब आप अपने अकाउंट में आईडी वेरीफिकेशन कंप्लीट कर लेते हैं।

इसको आपके एड्रेस पर आने में लगभग 7 दिन से लेकर 15 से 20 दिन का समय लगता है। कभी-कभी इसको आने में एक महीने का भी समय लग जाता है तो आप घबराएंगे नहीं।
अब आपके यहां एक चीज ध्यान रखनी है कि अगर आपने अपने ऐडसेंस अकाउंट में जो एड्रेस डाला है वह गलत है तो यहां एनवेलप गलत पते पर डिलीवर हो जाएगा इसलिए अपने ऐडसेंस अकाउंट में अपना एड्रेस वही डालें जहां पर आप रहते हैं।
अगर आपको यह एनवेलप 30 दिन के अंदर नहीं मिलता है तो आप दोबारा इसे Resend कर सकते हैं तीन बार आपको या एनवेलप भेजा जाएगा अगर तीनों बार आपको रिसीव नहीं होता है तो फिर आपको ऑनलाइन माध्यम से ही अपने एड्रेस को वेरीफाई करना होगा।
चलिए अब जानते हैं कि गूगल ऐडसेंस द्वारा भेजे गए इस एनवेलप में होता क्या है?

आप इस लिफाफे को खोलते हैं तो इस लिफाफे में 6 अंकों का ओटीपी होता है जो आपको अपने ऐडसेंस के एड्रेस वेरीफिकेशन क्षेत्र में इंटर करना होता है
चलिए जानते हैं एक बार जब यह आपको लिफाफा मिल जाता है तब आपको कैसे एड्रेस वेरीफिकेशन करना है?
